नई दिल्ली: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ पहली बार मंगलवार को किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा- अब माफियाओं का किसी को डरा नहीं हो सकता है। वहीं, अतीक और अशरफ हत्याकांड पर पहली बार दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा- इस बात का भी खुलासा होना चाहिए कि किन – किन से अतीक के संबंध थे?
यूपी में अब कानून का राज है – योगी आदित्यानाथ
बता दें, उत्तर -प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ दौरे पर थे। लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा – 2017 से पहले यूपी की कानून व्यवस्था बदतर थी। अब माफियाओं का किसी को डरा नहीं हो सकता है। अब यूपी के किसी जनपद में दंगा नहीं होता है। हमारी सरकार ने यूपी को दंगामुक्त किया। यूपी में अब कानून का राज है। छह साल में कोई कर्फ्यू नहीं लगा है। पहले यूपी में रोजाना दंगा होता था।
जिन व्यापारियों के अतीक ने नाम लिए थे, उनके संबंध में भी खुलासे होना चाहिए – दिग्विजय सिंह
वहीं, दिग्विजय सिंह ने योगी सरकार से मांग की है कि वो अतीक अहमद के साथ लिप्त बिल्डरों, नेताओं और व्यापारियों के नाम उजागर करें। उन्होंने ये भी कहा कि अतीक और उनका परिवार लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है लेकिन एक बात और है कि अतीक की गैंग ने हिन्दुओं से ज्यादा मुस्लिमों को प्रताड़ित किया है। बेटे का एनकाउंटर तो पुलिस ने किया लेकिन पुलिस कस्टडी में दो-दो हत्याएं होना किसकी जिम्मेदारी है ? यही नहीं, दिग्विजय सिंह ने अतीक अहमद और भाई अशरफ हत्याकांड के मामले में ईडी और सीबीआई द्वारा जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस बात का खुलासा भी होना चाहिए कि किन – किन से अतीक के संबंध थे? दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि ये बात तो सच है कि माफिया का हेड तो गया लेकिन माफिया राज पूरी तरह खत्म होना चाहिए। जिन व्यापारियों के अतीक ने नाम लिए थे, उनके संबंध में भी खुलासे होना चाहिए।
15 अप्रैल को हुई थी अतीक और अशरफ की हत्या
बता दें, 15 अप्रैल की देर शाम को अरुण सिंह, लवलेश तिवारी और सनी सिहं नाम के तीन आरोपितों ने कैमरे के सामने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी और हत्या के बाद तीनों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। पूछताछ में तीनों आरोपितों ने बताया था कि वह बड़े डॉन को मारकर उससे भी बड़ा डॉन बनना चाहते थे।
Atiq Ahmad and Ashraff Murder, deshhit news, Digvijay Singh, uttar Pradesh, uttar pradesh cm yogi adityanath