लोहरदगा: कुडू प्रखंड के उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे विधायक चमरा लिंडा को मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया है। उन्होंने चमरा लिंडा को हेमंत सोरेन सरकार में पहली बार मंत्री बनने पर बधाई दी।
कुडू प्रखंड के उप प्रमुख ने चमरा लिंडा से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बुके दिया। ऐनुल अंसारी ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने चमरा लिंडा को मंत्री बनाकर सराहनीय कार्य किया है। निश्चित रूप से चमरा लिंडा बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे झारखंड में विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
चमरा लिंडा झारखंड मुक्ति मोर्चा के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं और आलाकमान ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वे शत-प्रतिशत खरा उतरेंगे। चमरा लिंडा को हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बनाए जाने से आम जनता में उत्साह है। मंत्री पद पर रहते हुए वे अनेक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता को लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Tags: #Lohardaga #HemantSoren #ChamaraLinda #Jharkhand #Bishunpur #Development #Politics #News