Akhilesh Yadav ने बीजेपी को बताया ‘दुर्गंध का स्रोत’, केशव मौर्य का करारा जवाब!

28 Mar, 2025
Head office
Share on :

Akhilesh Yadav comment on Gau Shala: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘दुर्गंध’ वाले बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। अखिलेश ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि “भाजपा को बदबू पसंद है, तभी वे गौशाला खोल रहे हैं, जबकि हम खुशबू पसंद करते हैं, इसलिए हमने परफ्यूम पार्क बनाया।” इस बयान के बाद भाजपा के नेताओं ने उन पर जोरदार हमला बोला, और इसे सनातन धर्म का अपमान करार दिया।

भाजपा को बताया ‘बदबू’ का स्रोत

कन्नौज में मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि “कन्नौज ने हमेशा भाईचारे और खुशबू को बढ़ावा दिया है, जबकि भाजपा नफरत और बदबू फैला रही है।” उन्होंने कन्नौज के लोगों से “भाजपा की बदबू को पूरी तरह खत्म करने” की अपील की, ताकि यहां का विकास रफ्तार पकड़ सके।

केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

अखिलेश यादव के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा— “किसान के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे, तो समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों से कट चुका है। अखिलेश यादव को भी गोबर से बदबू आने लगी है, इसका मतलब है कि उनकी पार्टी का अंत निश्चित है।”

News
More stories
uttarakhand new Chief Secretary: कौन हैं IAS आनंद वर्धन, उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने