अलीपुर एसडीएम ने खेती की जमीनों पर बने अवैध गोदामो को किया धराशाही

21 Aug, 2024
Head office
Share on :

अलीपुर: बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में खेती की जमीनों पर भू माफिया अवैध गोदाम निर्माण कर रहे थे जिनकी जानकारी एसडीएम अलीपुर को लगी जिसके बाद एसडीएम अलीपुर ने कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन अवैध गोदाम निर्माण को धराशाही कर दिया इससे पहले भी इलाके में हो रहे अवैध निर्माणों पर एसडीएम अलीपुर ने कार्रवाई की लेकिन भू माफिया का खनन माफिया इलाके में सक्रिय है जो रात के अंधेरे में इलाके में मिट्टी भी डाल रहे हैं वह मिट्टी अवैध गोदाम निर्माण में इस्तेमाल की जाती है जिसकी जानकारी मिलते ही SDM अलीपुर ने कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन अवैध गोदाम को धराशाई कर दिया.

आपको जानकारी दे पिछले हफ्ते भी एसडीएम अलीपुर ने कार्रवाई करते हुए इन्हीं आधा दर्जन गोदाम को धराशाही किया था लेकिन भूमाफियाओं ने दो दिन की छुट्टी में ही फिर से पुन निर्माण शुरू कर दिया जिसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम अलीपुर का दस्ता वहां पर पहुंचा और आधा दर्जन अवैध गोदामो को धराशाही कर दिया खेती की जमीनों पर अवैध गोदाम निर्माण में अवैध कालोनिया काटी जा रहे हैं जिन पर प्रतिबंध लगाया गया लेकिन प्रतिबंध के बाद भी भू माफिया खनन माफिया इलाके में सक्रिय.

लेकिन प्रशासनिक कुछ अधिकारी भू माफिया व खनन माफिया के साथ मिले हुए जिनके इशारे पर अवैध गोदाम निर्माण व अवैध कालोनियां खेती की जमीनों पर काटी जाती है आपको जानकारी दे दे अलीपुर एसडीएम के अधीन आने वाला इलाका बख्तावरपुर तिगीपुर रमजानपुर मोहम्मदपुर हिरणकी कुशक मुखमेलपुर जिंदपुर अलीपुर बकौली हमीदपुर बूढ़पुर कादीपुर कादी विहार स्वरूप नगर स्वरूप विहार नंगली वह इसके अलावा पूरे इलाके में भूमाफिया ग्राम सभा की जमीनों को भी नहीं पढ़ते और उन पर भी अवैध कालोनियां काटकर भोले भाले लोगों को भेज देते हैं इसका काम लिया था बाद में उन लोगों को भुगतना पड़ता है जो ग्राम सभा की जमीन में अपने मकान बना लेते हैं I

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के पायलट बाबा का पार्थिव शरीर पहुंचा हरिद्वार, कल दी जाएगी समाधि।