उतरप्रदेश में फिर से गुलजार हो जाएंगे 1 से 8 आठ तक के सभी स्कूल

17 Aug, 2021
Head office
Share on :

यूपी के स्कूल-कॉलेज फिर से गुलजार होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कक्षा 06 वीं से 08 वीं तक के स्कूलों में 23 सितंबर से पठन-पाठन शुरू होगा, जबकि कक्षा 01 से 05वीं तक के विद्यालय 01 सितम्बर से खुलेंगे।सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए 16 अगस्त से माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में भौतिक रूप से कक्षाएं शुरू हो गईं हैं। अब रक्षाबंधन के बाद 06वीं से 08वीं तक के स्कूल भी खोले जाएं।सभी जगह कक्षाएं दो पाली में चलें। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। बता दें कि कोरोना के कारण लंबे समय से बंद स्कूल/कॉलेजों में 16 अगस्त से फिर पढ़ाई शुरू हुई है। माध्यमिक विद्यालय दो पालियों में सुबह 8 से 12 बजे और अपराह्न 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुल रहे हैं। 

News
More stories
CM पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चंपावत में 21.56 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व किया लोकार्पण