नेशनल सर्टिफिकेशन स्टेटस पर मिलेगी राशि

19 Jan, 2024
Head office
Share on :

धर्मशाला। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरने पर सर्टिफिकेशन दी गई है। इसके तहत अस्पताल को वर्ष 2026 तक की मान्यता प्रदान की गई है। हालांकि हर वर्ष मानकों को जांचने के बाद ही आगामी वर्ष का बजट प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में अब दूसरे वर्ष के लिए धर्मशाला अस्पताल को 30 लाख का बजट प्रदान किया जाएगा। इसके चलते मानकों को परखने के लिए केंद्र की ओर से राज्य टीम धर्मशाला अस्पताल के दो दिवसीय निरीक्षण पर पहुंची है। सर्टिफिकेशन के तहत दूसरे वर्ष भी मानकों के सही पाए जाने पर रिपोर्ट केंद्र को जाएगी, फिर से धर्मशाला अस्पताल को 30 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।

इसमें प्रति बेड 10 हजार रुपए के हिसाब से बजट अस्पताल को मरीजों की सुविधाएं प्रदान किए जाने के लिए केंद्र की ओर से प्रदान किए जाते हैं। गौरतलब है कि जोनल अस्पताल धर्मशाला को नेशनल स्तर पर नेशनल सर्टिफिकेशन 92 अंकों के साथ मिली है, जबकि 70 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। इतना ही नहीं, एनएक्यूएएस के साथ-साथ लेबर रूप क्वालिटी इंश्योरेंस लक्ष्य सर्टिफिकेशन भी मिली है, जिसमें तीन वर्षों में हर बेड के लिए प्रति वर्ष 10 हजार रुपए बजट केंद्र की ओर से ही प्रदान किया जाएगा। इस तरह धर्मशाला अस्पताल में 300 बेड की क्षमता के तहत हर वर्ष 30 लाख का अनुदान तीन वर्ष के लिए मिलेगा। उधर, अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि तीन वर्ष के लिए नेशनल सर्टिफिकेशन एनक्यूएएस मिली है।

News
More stories
अयोध्या में सजेंगी भगवान रघुनाथ की पादुकाएं