कोटा में आयोजित अनंत चतुर्दशी महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस समारोह में पिछले साल के जुलूस में भाग लेने वाले अखाड़ों, झांकियों और स्वागत समितियों को सम्मानित किया गया।
कोटा 20 जुलाई । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनंतचतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति कोटा द्वारा पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया ।
अनंत चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति के प्रभारी दिनेश सोनी ने बताया की इस बार मौजी बाबा की गुफा पर गत वर्ष के अनंतचतुर्दशी के जुलूस मे शामिल हुए अखाङो , झांकीयो , स्वागत समितियो व सेवा कार्य करने वालो को पुरस्कृत किया गया जिनमे 76 अखाङे , 93 झांकीया व 100 से अधिक स्वागत समितियो , 7 भजन मंडली व 4 डांडिया को भगवान श्रीरामलला की बड़ी एवं भव्य तस्वीर व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
प्रभारी दिनेश सोनी ने बताया कि इस समारोह में आए सभी लोगों को आयोजन समिति द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दो-दो पौधे भी लगाने को दिए गए ।
पुरुस्कार वितरण महामण्डलेश्वर साध्वी डा. हेमा सरस्वती , गोदावरी धाम के महंत शैलेंद्र भार्गव , आरएसएस के महानगर संघचालक गोपाल गर्ग , आयोजन समिति के प्रभारी दिनेश सोनी , संरक्षक जटाशंकर शर्मा.पूर्व प्रभारी राजेंद्र जैन , कृष्णकुमार सोनी , रमेेश राठौर , केंद्रीय आयोजन समिति सदस्य गोविंद शर्मा , सनातन अखाड़ा समिति के संभागीय अध्यक्ष राधावल्लभ शर्मा , कोटा महानगर अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार.आदि अतिथियो द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर साध्वी डॉ हेमा सरस्वती ने कहा की अनंत चतुर्दशी के दिन इतना बङा जुलूस देश मे कही भी नही निकलता इसके स्वरूप को और अच्छा करने की जिम्मेदारी हमारी है आज कोटा मे अनंतचतुर्दशी महोत्सव का यह कार्यक्रम देश भर के अंदर अपनी पहचान बना चुका है ।
महानगर संघचालक गोपाल गर्ग ने कहा कि अभी भी हिंदू सोया हुआ है अब समय आ चुका है हिंदुओं को जागने की आवश्यकता है हमें जात-पात मे न बंटकर के हिंदू बनकर रहना होगा ।
प्रभारी दिनेश सोनी ने कहा कि अनंतचतुर्दशी पर्व को अनुशासन के साथ सफल बनाने की जिम्मेदारी आयोजन समिति के साथ-साथ हम सभी अखाड़ों व स्वागत समितियों की भी है यह पर्व किसी एक व्यक्ति का ना हो करके संपूर्ण हिंदू समाज का है ।
कार्यक्रम को बाबा शैलेन्द्र भार्गव , जटाशंकर शर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया ।
समारोह का संचालन सुमेर सिंह ने किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे सनातन अखाङा समिति के संभागीय अध्यक्ष राधावल्लभ शर्मा , महानगर अध्यक्ष भंवर सिंह , सह प्रभारी राकेश चतुर्वेदी , सुमेर सिंह , धनराज गुर्जर , हर्ष जैन , मुकेश जोशी जुलूस प्रभारी जितेंद्र त्यागी , दिलीप सोनी व नाथूलाल पहलवान आदि का विशेष योगदान रहा ।
Reprter Jaspreet Singh