पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा उपचुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन

12 Feb, 2024
Head office
Share on :

बारां । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं में 9 सितंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक रिक्त हुए सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के उप चुनाव कराने हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन के क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक रहेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसएन आमेटा ने बताया कि जिले में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों मंे पंचायत समिति छीपाबड़ौद की ग्राम पंचायत भादपुरा में 10 वार्ड पंच, पंचायत समिति मांगरोल की ग्राम पंचायत मऊ में 7 वार्ड पंच, पंचायत समिति बारां की ग्र्राम पंचायत बडॉ में 8 वार्ड पंच, पंचायत समिति अंता की ग्राम पंचायत बमूलियां कलां में 8 वार्ड पंच के उप चुनाव कराएं जाने है।

पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव माह फरवरी-मार्च 2024 चुनाव कार्यक्रम क्रमशः जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 58 के अन्तर्गत निर्वाचन की अधिसूचना 15 फरवरी को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रांे की संवीक्षा 21 फरवरी को प्रातः 11 बजे से, नाम वापसी 22 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक, चुनाव प्रतिकोें का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 22 फरवरी को अपराह्न 3 बजे के बाद, मतदान 1 मार्च को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। उप चुनाव की मतगणना 4 मार्च को की जाएगी।

News
More stories
राज्यपाल मिश्र ने ब्रह्मलीन गौसेवी संत कुलरिया की स्मृति में निर्मित प्रेरणालय ‘पदम स्मारक’ डिजिटल लाइब्रेरी