एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

04 Oct, 2024
Head office
Share on :

सोनभद्र: ओबरा तहसील क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत में जमीन की पैमाइस के नाम पर लेखपाल राजकुमार मिश्रा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। लेखपाल ने धारा 80 की कार्यवाही के लिए पीड़ित पवन कुमार जायसवाल से 50 हजार रुपये की मांग की थी। पवन कुमार जायसवाल की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर लेखपाल को गिरफ्तार किया और चोपन थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर 2024 को पवन कुमार जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि लेखपाल राजकुमार मिश्रा ने धारा 80 की कार्यवाही के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। मामला 20 हजार रुपये में तय हुआ था। आरोपी लेखपाल को टेलगुड़वा चौराहा से रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया और चोपन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। आगे की कार्यवाही जांच के अनुसार की जाएगी।

Tags : #एंटी_करप्शन #रिश्वतखोरी #सोनभद्र #लेखपाल_गिरफ्तार #भ्रष्टाचार

Report – Ganesh Kumar/ Sonbhadra

News
More stories
श्री नटराज रामलीला समिति का भव्य मंचन: सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव