नई दिल्ली: जिन्दगी एक आम इंसान की हो या फिर किसी बॉलीवुड सेलेब्स की बात अगर पेरेंट्स पर आ जाए तो बच्चों की जिम्मेदारी उठाना बेहद ही कठिन होता है। माता-पिता दोनों साथ में मिलकर बच्चों की जिम्मेदारी उठाते है तो जिन्दगी आसान हो जाती है, लेकिन बात सिंगल पेरेंट्स पर आ जाए तो ये जिम्मेदारी बेहद ही कठिन हो जाती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ऐसे बहुत से सिंगल पेरेंट्स है। जो अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी तरीके से निभाते हैं।
करिश्मा कपूर- इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर। करिश्मा ने 2003 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई थी लेकिन शादी के 11 साल बाद दोनों एक -दूसरे से अलग हो गए। अलग होने के बाद करिश्मा अपनी बेटी समायरा और बेटा कियान की अकेले ही परवरिश कर रही हैं।
सुष्मिता सेन- इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन। बिना शादी के ही 25 साल की उम्र में सुष्मिता ने बेटी रिनी को गोद ले लिया था और लगभग 10 साल बाद उन्होनें दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया। उनका मानना है कि दोनों बेटियों को गोद लेना उनका अब तक का सबसे अच्छा फैसला रहा है और आज लगभग 47 साल की उम्र में भी वो अपनी दोनों बेटियों की परवरिश अकेले ही बखूबी तरीके से निभा रही हैं।
करण जौहर- इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है, बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर। करण जौहर भी सिंगल पैरेंट्स हैं। उन्होनें 2017 में सेरोगेसी की मदद से बेटे यश और बेटी रूही का वेलकम किया था।
तुषार कपूर- इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते है बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर। तुषार ने 2016 में सेरोगेसी की मदद से अपने बेटे लक्ष्य का वेलकम किया था। उनका मनना है कि शादी तो बाद में भी कर सकता हूं लेकिन फैमिली स्टार्ट करने के लिए मैं देर नहीं करना चाहता था इसलिए सिंगल पैरेंट्स बनने का फैसला लिया।
एकता कपूर- इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आती हैं, बॉलीवुड फिल्म मेकर एकता कपूर। एकता कपूर भी अपने भाई तुषार कपूर के जैसे बिना शादी किए सेरोगेसी की मदद से एक बेटे की मां बन चुकी हैं और एकता ने अपने बेटे का नाम अपने पिता जितेंद्र के नाम पर ‘रवि कपूर’ रखा है।
नीना गुप्ता- इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आती है, बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता। 90 के दशक में इनका अफेयर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी विव रिचर्ड्स के साथ चल रहा था। इसी दौरान वो प्रेंग्नटं हो गई। हालांकि, दोनों की शादी नहीं हो पाई लेकिन फिर भी नीना गुप्ता ने सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी मसाबा की परवरिश की और आज मसाबा का नाम बड़े डिजाइनर्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है।
अमृता सिंह- इस लिस्ट में छठवें नंबर पर आती है, बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह। पति सैफ से तलाक लेने के बाद अमृता ने अकेले ही अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम की देखभाल की है और आज उनकी बेटी सारा अली खान फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी है।
ऐसे ही और तमाम एक्टर-एक्ट्रेस है जो आज भी एक सिंगल पेरेंट्स की जिम्मेदारी बहुत ही अच्छे से संभाल रहे हैं और अपने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरेति कर रहे हैं।
Amrita Singh, Amrita Singh ka husband kaun hai, Amrita Singh ka kitne baccha hai, amrita singh love story, Bollywood, bollywood actor, Bollywood latest news, bollywood news, ekta kapoor, Ekta Kapoor ka husband kaun hai, Ekta Kapoor ka kitne baccha hai, Ekta Kapoor ki saadhi kis ka saath hui hai, KARAN JOHAR, Karan Johar ka kitne baccha hai, Karan Johar ki saadhi kab haui, Karan Johar ki wife kaun hai, Karishma Kapoor, Karishma Kapoor ka husband kaun hai, Karishma Kapoor ka kitne baccha hai, karishma kapoor kids, Karishma Kapoor kin saadhi, Karishma Kapoor ns kis sa saadhi ki thi, Neena Gupta, Neena Gupta ka husband kaun hai, Neena Gupta ka kitne baccha hai, Sara Ali Khan, sushmita sen, sushmita sen ka husband kaun haui, Sushmita Sen ki kitne baccha hai, Sushmita Sen na saadhi kab ki thi, sushmita sen relationship, Tusshar Kapoor, Tusshar Kapoor ka baby, Tusshar Kapoor ki wife kaun hai