असम CM के बयान सेJMM और कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

11 Sep, 2024
Head office
Share on :

रांची – असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि झारखंड कांग्रेस के 12 से 14 विधायक उनसे संपर्क में हैं, लेकिन सभी को बीजेपी में शामिल नहीं किया जा सकता1। इसी तरह, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के भी दो-तीन लोग संपर्क में हैं1

मुख्यमंत्री का बयान: हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता झारखंड बीजेपी नेताओं के प्रति है, इसलिए वे दूसरे दलों के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल नहीं कर रहे हैं1

बंधु तिर्की पर बयान: कांग्रेस नेता बंधु तिर्की को बीजेपी की ओर से ऑफर दिए जाने के सवाल पर सरमा ने कहा कि वह बंधु तिर्की को नहीं जानते और कॉल करने का सवाल ही नहीं उठता1

मुआवजे की मांग: हाल ही में उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों की मौत के संबंध में भाजपा ने मृतकों के परिजनों के लिए नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है1

Tags: #रांची #असमCM #JMM #कांग्रेस #झारखंडचुनाव #बीजेपी #बंधुतिर्की #मुआवजा

News
More stories
बाहरी उत्तरी दिल्ली में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या, आरोपी गिरफ्तार