ATM से ट्रांजैक्शन हुआ महंगा, अब देने होंगे ज्यादा पैसे, RBI का ऐलान !

29 Mar, 2025
Head office
Share on :

रिजर्व बैंक ने एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। नए आदेश के अनुसार, एक मई से ग्राहकों से एटीएम बैंकिंग सेवाओं के लिए प्रति ट्रांजैक्शन 23 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

1 मई 2025 से एटीएम से पैसे निकालने पर आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया है कि मुफ्त लिमिट से ज्यादा निकासी पर अब ग्राहकों को ₹23 प्रति लेनदेन तक का शुल्क देना होगा।

कितनी बार मुफ्त में निकाल सकते हैं पैसे? (ATM Withdrawal free transaction) हर बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन (पैसे निकालने या बैलेंस चेक करने जैसी सुविधाएं) की सुविधा देता है। वहीं, दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर: मेट्रो शहरों में: 3 मुफ्त लेनदेन गैर-मेट्रो शहरों में: 5 मुफ्त लेनदेन इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर अधिकतम ₹23 का चार्ज लगेगा।

पहले से कितना बढ़ा शुल्क? RBI ने पहले (1 जनवरी 2022 से) बैंकों को ₹21 प्रति लेनदेन चार्ज करने की अनुमति दी थी। अब यह बढ़कर ₹23 हो गया है, यानी ₹2 की बढ़ोतरी। यह नियम कैश रिसाइक्लर मशीनों पर भी लागू होगा।

क्यों बढ़ा दिए चार्ज? कुछ दिन पहले वित्त मंत्रालय ने लोकसभा में बताया था कि ज्यादातर सरकारी बैंक एटीएम सेवाओं पर घाटा झेल रहे हैं। इसी को देखते हुए RBI ने एटीएम नेटवर्क को यह तय करने की छूट दी है कि वे इंटरचेंज फीस (बैंकों के बीच शुल्क) कितना रखेंगे। पहले यह फीस ₹17 (फाइनेंशियल) और ₹6 (नॉन-फाइनेंशियल) तय थी।

ATM के साथ Cash Recycler मशीनों पर भी असर RBI ने यह भी साफ किया है कि ये चार्ज सिर्फ ATM तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि Cash Recycler Machines से किए गए ट्रांजैक्शन (जिनमें पैसा निकाला जाता है, जमा नहीं) पर भी लागू होंगे। मतलब, अब किसी भी मशीन से ज़्यादा बार कैश निकालना आपके बजट को थोड़ा खींच सकता है। ये बैंक और संस्थाएं भी होंगी प्रभावित आरबीआई का यह नया नियम सभी वाणिज्यिक बैंकों पर लागू होगा, जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, अधिकृत एटीएम नेटवर्क ऑपरेटर्स, कार्ड पेमेंट नेटवर्क ऑपरेटर्स और व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटर्स शामिल हैं। जनवरी 2025 के अंत तक देश भर में 1,30,902 ऑन-साइट एटीएम और कैश रिसाइक्लर मशीनें (CRMs) तथा 85,804 ऑफ-साइट एटीएम काम कर रहे थे।

News
More stories
हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से जल्द शुरू होंगी लखनऊ समेत इन तीन शहरों के लिए फ्लाइट