150 बोरी धान छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश, प्रशासनिक टीम ने पिकअप को पकड़ा

18 Dec, 2023
Head office
Share on :
150 बोरी धान छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश

बलरामपुर। जिला प्रशासन ने धान के अवैध रूप से बिक्री करने वालें आरोपियों पर निरंतर कार्रवाई कर रहा है। अवैध धान विक्रय कि नियंत्रण के लिए प्रशासन के द्वारा विभिन्न दल गठित किया गया है जो अवैध तरीके से बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है । इसी कड़ी में धान का अवैध परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 2 पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है।

बता दें कि अवैध रुप से धान की बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं वारदात में शामिल एक और आरोपी फरार बताया जा रहा है। इन आरोपियों के कब्जे से करीब 150 बोरी धान और 2 पिकअप वाहन जब्त किया गया है। जांच में पता चला कि ये आरोपी झारखंड से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश में थे। जिसकी सूचना मिलते ही रामचंद्रपुर राजस्व टीम ने आबादी मोड़ के पास कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

News
More stories
Uttarakhand: प्रदेश में शीतलहर से बचाव के लिए 1.35 करोड़ रुपये की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश