नई दिल्ली: 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर हमारे देश के पहलवान (विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक) धरना दे रहे हैं और कल यानि 11 तारीख को बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई न होने के विरोध में पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ-साथ सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र ने अपने माथे पर काली पट्टी बांधी, जबकि कुछ समर्थक अपनी बांह पर ये पट्टी बांधे नजर आए। बता दें, पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिहं के खिलाफ 7 महिला खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है और पहलवान बृजभूषण शरण सिंह का भारतीय कुश्ती महासंघ के अधयक्ष पद से इस्तीफा मांग रहे हैं। साथ ही उनकी गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं।
आजकल हमारे फोन नंबरों को अपराधियों की तरह ट्रैक किया जा रहा है – बजरंग पुनिया
11 मई को बजरंग पुनिया ने कहा, “बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में हम आज काला दिवस मना रहे हैं। हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है क्योंकि हमारी लड़ाई में पूरा देश हमारे साथ है। हर दिन हमारा विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ रहा है और हम तब तक लड़ते रहेंगे, जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता।” पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “आजकल हमारे फोन नंबरों को ट्रैक किया जा रहा है। हमारे ऐसा व्यवहार किया जा रहा है कि लगता हो जैसे हमने कोई अपराध किया हो। मैं आपको बता रहा हूं कि जो भी हमारे संपर्क में है उसको ट्रैक किया जा रहा है।”
पुनिया ने एथलीट सीमा अंतिल की बयान की करी आलोचना
वहीं, पहलवान पुनिया ने एथलीट सीमा अंतिल की आलोचना भी की। दरअसल, अंतिल ने कहा था कि पहलवानों के विरोध की वजह से कैंप और ट्रायल नहीं हो पा रहे हैं और इसका खेल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इस बारे में पुनिया ने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वो कह रही हैं कि बृजभूषण सिंह के बजाय हम खेल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ये बेहद अजीब चीज है कि वो एक खिलाड़ी होकर इस बात को समझ नहीं पा रही हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि उन्होंने जो कहा उसे कहना चाहिए था। हम उनका सम्मान करते हैं, वो एक अच्छी एथलीट हैं लेकिन उन्हें बयान देने से पहले सोचना चाहिए।”