देहरादून: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश पर नगर निगम द्वारा नदी किनारे बसे 89 अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। लेकिन अब इस कार्रवाई पर फिलहाल रोक लग चुकी है।
नगर निगम आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि कुछ अतिक्रमणकारियों ने नदी किनारे जमीन पर अपना अधिकार साबित करने वाले प्रमाण पत्र दिखाए थे, जिसके बाद उन्हें कार्रवाई से बाहर कर दिया गया। शेष 35 अतिक्रमणों पर कार्रवाई जारी थी, जिसमें से 54 अतिक्रमणों को हटा दिया गया है।
शेष 20 अतिक्रमणकारियों ने भी अब अपने कागजात दिखाए हैं, जिनका नगर निगम द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के बाद जो भी उचित होगा, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई नदी के किनारे बसे अतिक्रमणों को हटाने और नदी के प्राकृतिक प्रवाह को बहाल करने के लिए शुरू की गई थी। उम्मीद है कि इस कार्रवाई के बाद नदी किनारे का इलाका साफ-सुथरा और सुंदर दिखेगा।
Tags : #देहरादून #एनजीटी #नगरनिगम #अतिक्रमण #कार्रवाई
शुभम कोटनाला