आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से एक और नया वादा किया है जिसमे उन्होंने कहा की नई पहचान के साथ अब तरक्की की तरफ़ आगे बढ़ेंगे दिल्ली के बाज़ार।
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बाजारों का रिडेवलपमेंट करने का ऐलान किया है. जैसा की आप सबको मालूम है दिल्ली में कई ऐसी मार्किट है जो शायद पुरे देश की सबसे बड़ी मार्किट है लेकिन उन बाजारों की हालत शायद आप हमसे अच्छा जानते होंगे, क्योंकि कभी न कभी आप उन मार्किट में खरीदारी करने जरूर गए होंगे, जहाँ दिल्ली के लाखों लोग काम करते है पर उन मार्किट में ना तो अच्छी पार्किंग की सुविधा होती, न ही सड़के ठीक होती है और न ही उन मार्केट्स में अच्छे शौचालय होते है। ऐसे में जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने उन मार्किट को एक ब्रांड बनाने का ऐलान किया है जहाँ पर वर्ल्ड स्टैंडर्ड सुविधाएं होने वाली है।
मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल ने लाइव के दौरान कहा की बाजार के रिडेवलपमेंट के लिए कुछ फेज तैयार किये गए है जिसमे सबसे पहले दिल्ली के 5 बड़े मार्किट लिए है इनमें कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर, कीर्ति नगर शामिल हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लिए उनके मार्केट आन-बान-शान हैं। उन्हें दुनिया में दिखाएंगे. दुनिया के लोग यहां शॉपिंग करने आएंगे. अच्छे से डेवलप करते हैं तो इससे रोजगार बहुत बढ़ेगा।
CM केजरीवाल ने लाइव के दौरान कहा की दिल्ली में साढ़े 3 लाख दुकाने हैं जिनमें साढ़े 8 लाख लोग काम करते हैं. अब वह इन बाजारों की ब्रांडिंग करके देश और दुनिया के सामने पेश करेंगे। अब वो कैसे दिल्ली की मार्किट को एक ब्रांड बनाएंगे उनके लिए 8 लोगों की टीम ने एक प्लान तैयार किया है जिसके तहत एक डिजाईन कॉम्पिटिशन रखा जायेगा जिसमे देश के वर्ल्ड क्लास डिज़ाइनर और आर्किटेक्चर हिस्सा लेंगे। उसी के अधर पर सबसे बेस्ट डिजाईन तैयार करेगा उसके डिजाईन को लेकर दिल्ली की सभी मार्केट्स का रीडिवेलपमेंट किया जायेगा , जिससे दिल्ली की मार्किट की अलग पहचान और देश विदेश से लोग भी इन मार्केट्स को देखने आयेंगे।इसी के साथ दिल्ली के लोगों को रोजगार भी मिलगा।