हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल

09 Apr, 2024
Head office
Share on :

हरियाणा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह आज कांग्रेस में शामिल हो गए. 10 साल बाद उनकी घर वापसी हुई है. इससे पहले उनके बेटे बृजेंद्र सिंह ने कांग्रेस का हाथ थामा था.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. राज्य में पांच बार विधायक और दो बार राज्यसभा सदस्य और एक बार लोकसभा सांसद रह चुके चौधरी वीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थामने का फैसला किया है. यह एक तरीके से वीरेंद्र सिंह की कांग्रेस में वापसी है. वह 43 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद 2014 में बीजेपी में आए थे.

हरियाणा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह आज कांग्रेस में शामिल हो गए. 10 साल बाद उनकी घर वापसी हुई है. चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथ-साथ उनकी पत्नी और उचाना की पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह भी कांग्रेस का दामन थाम लिया. इससे पहले उनके बेटे बृजेंद्र सिंह ने कांग्रेस का हाथ थामा था. बता दें कि एक दिन पहले बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दिया था.

चौधरी वीरेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री
News
More stories
महापंडित राहुल सांकृत्यायन: हिंदी साहित्य के एक स्तंभ की जयंती