लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, नवीन जिंदल बीजेपी में हुए शामिल

24 Mar, 2024
Head office
Share on :

कांग्रेस के नेता नवीन जिंदल रविवार को बीजेपी में शामिल हो गये| कुरुक्षेत्र से पूर्व कांग्रेस सांसद और देश के बड़े उद्योगपति नवीन जिंदल के आज रात बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की| हरियाणा के निर्दलीय विधायक रणजीत सिंंह चौटाला ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

बता दें कि कुछ दिन पहले से ही हरियाणा की राजनीति में यह अटकलें लग रही थी कि कांग्रेस के पूर्व सांसद बीजेपी का दामन थामेंगे और अब नवीन जिंदल होली के पर्व के पहले बीजेपी में शामिल हो गए जिंदल ने आज ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है

नवीन जिंदल 2004 से 2014 तक कुरुक्षेत्र के सांसद रहे हैं. वह बड़े राजनीतिक और कारोबारी परिवार से हैं. नवीन ज‍िंदल के पिता ओ पी जिंदल हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इनकी मां सावित्री जिंदल विधायक रह चुकी हैं. 

बीजेपी में शामिल होने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास को लेकर किय जा रहे काम से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है I

बीजेपी ज्‍वाइन करने के बाद ‘एक्‍स’ पर शेयर की पोस्‍ट 

बीजेपी ज्‍वाइन करने के बाद नवीन ज‍िंदल की ओर से सोशल मीड‍िया ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट भी शेयर करते हुए कहा, ”मैंने 10 साल तक कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया है. मैं, कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का धन्यवाद करता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.”

News
More stories
बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके की बलधारी कॉलोनी में होली का खुशियों भरा त्यौहार पल भर में मातम में बदला पढ़ें पूरी खबर