बड़ी खबर : सीबीआई ने घूस लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल विकास राठी को किया गिरफ्तार

24 Mar, 2024
Head office
Share on :

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को रिश्वत लेने के एक मामले में कड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई ने यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत विकास राठी के खिलाफ की है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई की टीम ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

हेड कॉन्स्टेबल पर 40 हजार रुपये की घूस लेने का आरोप है।गिरफ्तार किया गया हेड कॉन्स्टेबल विकास राठी पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में कार्यरत है।

सीबीआई के अनुसार, आरोपी ने शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। मामले का पता चलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने जाल बिछाया और हेड कॉन्स्टेबल को रुपये लेते समय सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। जांच के तहत अब आरोपियों के परिसरों की तलाशी चल रही है।

Report By: Deshhit News Team Delhi

News
More stories
होली मिलन समारोह में पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और डॉक्टर हर्षवर्धन !