PM Narendra Modi NIA Mumbai:नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की मुंबई ब्रांच को एक धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है।
नई दिल्ली: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की मुंबई स्थित ब्रांच को एक ई-मेल मिला है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। एनआईए ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एनआईए ने ये डिटेल अब दूसरी एजेंसियों को भेजी है। मेल में लिखा है कि प्रधानमंत्री पर 20 किलोग्राम आरडीएक्स (RDX) से हमला करने की योजना है।
मेल के मुताबिक, हमले की योजना तैयारी हो चुकी है, मेल में कहा गया है कि मेल लिखने वाले के कई आतंकियों से संबंध हैं, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने धमकी भरा ई-मेल खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को भी भेजा है, जिस आईडी से मेल आया है उसकी जांच जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने वाला आतंकी आरडीएक्स का इस्तेमाल करना चाहता था. ईमेल भेजने वाले शख्स ने कहा है कि हजारों लोगों को मारने के लिए 20 किलोग्राम आरडीएक्स उसके पास है.
एक के बाद एक 20 अटैक की तैयारी
ईमेल भेजने वाले शख्स ने कहा है कि देश में एक के बाद 20 अटैक किए जाएंगे. ईमेल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शख्स व्यक्तिगत दुश्मनी निकालना चाहता था. ईमेल भेजने वाले शख्स ने कहा है कि वह ऐसे लोगों के साथ संपर्क में है जो यह काम कर सकते हैं.
देश में इसकी वजह से बड़ी त्रासदी सकती है. शख्स ने कहा है कि उसने 28 फरवरी को ही स्लीपर सेल एक्टिवेट कर दिया है. शख्स ने ईमेल में यह भी लिखा है कि बम धमाके में लाखों लोग मारे जाएंगे. धमकी के बाद एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश रचने का खुलासा होने के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है, ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है।