हरदोई अधिवक्ता हत्याकांड में बड़ा खुलासा: मुख्य शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

10 Aug, 2024
Head office
Share on :

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया इनाम

हरदोई में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क महरोत्रा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले का मुख्य आरोपी और 25 हजार रुपये का इनामी शूटर लल्ला, पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें कि बीते दिनों सम्पत्ति विवाद के चलते वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क महरोत्रा की किराए के शूटरों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी मामले में एक शूटर व अधिवक्ता की हत्या की सुपारी देने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव समेत 5 लोग गिरफ्तार हुए थे।

घटना के अगले दिन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाकर विधानसभा में वक्तव्य दिया था।
तभी से हरदोई पुलिस फरार चल रहे मुख्य शूटर समेत अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही थी।
मुखबिर की सूचना पर टड़ियाँवा थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हज़ार का इनामी अधिवक्ता हत्याकांड का मुख्य शूटर लल्ला महावत गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके पास से एक देशी तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
लेकिन पुलिस अभी भी अधिवक्ता की हत्या करवाने वाले सुपारी किलर रामू महावत समेत एक अन्य शूटर की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


पुलिस मुठभेड़ में घायल शूटर लल्ला महावत का हरदोई के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है व पुलिस ने फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों पर 25 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चल रहा है।

मुठभेड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने पूरी जानकारी देते हुए क्या कुछ कहा आप भी सुनिए।

हैशटैग: #हरदोईहत्याकांड #शूटरगिरफ्तार #समाजवादीपार्टी #कनिष्कमहरोत्रा #पुलिसमुठभेड़ #क्राइम #उत्तरप्रदेश #इनाम

रिपोर्ट- दीपक गुप्ता

News
More stories
काकोरी ट्रेन एक्शन का नाटक देखकर भावुक हुए दर्शक, सात्विक संस्था की शानदार प्रस्तुति