पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग का बड़ा बयान: गौ माता पालने वालों को ही मिले चुनाव लड़ने का अधिकार

19 Nov, 2024
Head office
Share on :

आगर मालवा, मध्यप्रदेश – पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक हरदीप सिंह डंग ने आगर मालवा जिले के सालरिया स्थित कामधेनु गौ अभयारण में चल रही एकवर्षीय गौ कथा के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा कानून बनना चाहिए कि कोई भी पंच, सरपंच, विधायक या सांसद चुनाव तभी लड़ सके जब वह गौ माता का पालन करता हो, अन्यथा उसका नामांकन फार्म रिजेक्ट कर देना चाहिए।

डंग का बयान: डंग ने कहा, “नेता केवल भाषण दे रहे हैं कि वे गौ माता के लिए यह कर रहे हैं, वह कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि खाली बोलने से काम नहीं चलेगा। भारत में ऐसा कानून बनना चाहिए कि जो गौ माता पाले, उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार हो। साथ ही, प्रत्येक पंचायत में गौशाला अनिवार्य रूप से खोली जानी चाहिए।”

#Tags: गौमाता #हरदीपसिंहडंग #मध्यप्रदेश #भाजपा #चुनाव #स्थानीयसमाचार

रिपोर्ट जावेद खान

News
More stories
बवाना फैक्ट्री में भीषण आग.तीन मंजिला फैक्ट्री में लगी भीषण आग