आपको बता दें कि भारत में Z+ सुरक्षा पाने वालों में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं।
नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के पीठीधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पटना का कार्यक्रम खत्म हो चुका है लेकिन राज्य में बाबा को लेकर सियासत अब भी जारी है। एक तरफ बिहार के सत्ताधारी दल जदयू और राजद के शीर्ष नेता बागेश्वर बाबा के खिलाफ बयान दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ बिहार के डीजी (महानिदेशक) नागरिक सुरक्षा व आइपीएस अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने ट्वीट कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है। बता दें कि यह सुरक्षा केंद्रीय गृह मंत्रालय देता है। इससे राज्य सरकार को लेना-देना नहीं है।
अरविंद पाण्डेय ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के लिए Z + सिक्योरिटी की मांग करते हुए किया ट्वीट
बता दें कि बिहार के डीजी (महानिदेशक) नागरिक सुरक्षा व आइपीएस अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के लिए Z + सिक्योरिटी की मांग करते हुए ट्वीट किया कि देश में जेड प्लस सुरक्षा की सर्वाधिक आवश्यकता बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को है। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को हनुमान जी की सुरक्षा प्राप्त है। इसके बावजूद उन्हें जेड प्लस की जरूरत इसलिए है क्योंकि यह व्यक्ति को सुरक्षा तो देती ही है, साथ ही किसी संभावित खतरे में जनता की रक्षा का भी माध्यम बनती है।
क्या होती है Z + सिक्योरिटी ?
भारत में Z+ सुरक्षा सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा मानी जातती है। Z+ सुरक्षा में संबंधिक व्यक्ति के पास 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी समेत 55 ट्रेंड जवान तैनात किए जाते हैं। ये सभी कमांडो 24 घंटे व्यक्ति के चारों तरफ पैनी नजर रखते हैं। सुरक्षा में लगा हर एक कमांडो मार्शल आर्ट का स्पेशलिस्ट होता है। इसके साथ ही इस जत्थे में आधुनिक हथियार भी होते हैं।
कैसे काम करती है z + सिक्योरिटी ?
क्या आप जानते हैं कि अगर किसी व्यक्ति को Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिलती है, तो उसे पूरे देश में सुरक्षा मिलेगी? जी हां, सुरक्षा एजेंसियों एनएसजी या सीआईएसएफ को Z+ श्रेणी की सुरक्षा में तैनात किया जाता है लेकिन जब कोई व्यक्ति राज्य से बाहर जाता है, तो उस व्यक्ति के साथ कुछ ही कमांडो जाते हैं। बाकी सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी उस विशेष राज्य की होती है लेकिन इसके लिए वीआईपी को राज्य के दौरे की पूर्व सूचना देनी होती है। इस तरह के सुरक्षा इंतजाम कभी सामने नहीं रखे जाते।
पीएम मोदी से लेकर इन नेताओं को दी गई है Z +सिक्योरिटी की सुरक्षा
आपको बता दें कि भारत में Z+ सुरक्षा पाने वालों में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं। इसके अलावा हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए जेड कैटगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया। इससे पहले लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी की सुरक्षा जेड प्लस कर दी थी। जिसके बाद अब बिहार के डीजी अरविंद पांडेय ने बाबा बागेश्वक की सुरक्षा जेड प्लस करने की मांग उठा दी है।
कौन है पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए Z + सिक्योरिटी की मांग करने वाले अरविंद पाण्डेय ?
उत्तर प्रदेश के विंध्याचल के रहनेवाले अरविंद पाण्डेय ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। 1988 बैच के आईपीएस अरविंद पाण्डेय ने संस्कृत और दर्शन शास्त्र से यूपीएससी की। धार्मिक स्वभाव के अरविंद पाण्डेय भजन भी गाते हैं और दो फिल्मों में ऐक्टिंग भी किए हैं। कुछ किताबें भी लिख चुके हैं।
पहले भी कई दफा धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ कर चुके हैं अरविंद पांडेय
वही, इससे पहले भी IPS अरविंद पांडेय बाबा बागेश्वर की तारीफों के पुल बांधते रहे हैं। अरविंद पांडेय ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को लेकर ट्वीट करते हुए बताया था कि एक बार फिर बिहार ने ही साबित किया है कि ईश्वरीय शक्तियों का चमत्कार क्या और कैसे होता है। ज्यों ज्यों सुरसा मुख बढ़ा, बढ़े पवनसुत दून, देव करें अर्पित उन्हें कोटिक दिव्य प्रसून। बिहार का दैवी संपत्ति से संपन्न जन समुदाय श्री हनुमान जी महाराज के लिए कोटि कोटि पुष्प अर्पित कर रहा है।
पटना में बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर हुई थी जमकर सियासत
बीते दिनों कहीं बाबा के पोस्टर फाड़े गए, कई कालिख पोती गई। वहीं, सियासी बयानबाजी का दौर भी खूब चला। बाबा के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर महगठबंधन सरकार ने जमकर बीजेपी को घेरा। आरजेडी ने तो यहां तक कह दिया कि हमारा अंदेशा सही साबित हो रहा है। बाबा भाजपा और आरएसएस के राजनीतिक एजेंडा को चलाने के लिए पटना आए हैं।