बकौली में तेज रफ्तार क्रेन ने बाइक चालक को कुचला, मौके पर मौत

04 Dec, 2024
Head office
Share on :

बकौली, बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाना अंतर्गत बकौली सर्विस रोड पर एक तेज रफ्तार हाइड्रा क्रेन ने एक बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक चालक पहले क्रेन के अगले पहिए के नीचे आया और फिर क्रेन का पिछला पहिया उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्रेन चालक क्रेन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

जानकारी अलीपुर थाने में दर्ज कराई गई है। अलीपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जो टिकरी कला गांव का निवासी था और उसका पैतृक गांव सीतापुर बताया गया है। मृतक मोहित शादीशुदा था।

इस हादसे ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि जिस क्रेन से यह हादसा हुआ, उसके आगे और पीछे दोनों तरफ नंबर प्लेट नहीं थी। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से लेकर मुकरबा चौक तक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान सड़कों पर खड़े नजर आते हैं, लेकिन बगैर नंबर प्लेट की क्रेन सड़कों पर दौड़ रही थी। फिलहाल, अलीपुर थाना पुलिस की टीम क्रेन चालक की तलाश में जुटी है।

Tags: #बकौलीहादसा #दिल्ली #हाइड्राक्रेन #बाइकचालक #अलीपुरथाना #ट्रैफिकपुलिस

रिपोर्टर: विनोद रस्तोगी

News
More stories
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 150 लोगों की समस्याएं सुनीं