उत्तराखण्ड : नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का नामांकन किया है। इसमें चुनावी मैदान में महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट उत्तराखंड के राजनीतिक मानकीकृत इलाकों में से एक है और यहाँ के नतीजों पर प्रभाव डाल सकता है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान इस सीट पर रोमांचक और उत्तेजनापूर्ण मुकाबला देखने को मिलेगा।
आपको बता दूँ की उतराखंड की नैनीताल सीट पर आज भाजपा के प्रत्यासी अजय भट्ट ने नामाकन किया . इस दौरान प्रदेश के। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे I कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने भी नामांकन से पहले दमखम दिखाया. ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में दोनों प्रत्याशी लाव लश्कर के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल करने पहुंचे.
नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मीडिया से बात करते हुए दोनों प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया. बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाने की बात कही.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने बीजेपी सरकार की नाकामियों को उजागर कर वोट मांगने का संकेत दिया. अजय भट्ट की नामांकन प्रक्रिया में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा शामिल रहे.
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी ने भरा पर्चा
नामांकन के बाद मुख्यमंत्री धामी और अजय भट्ट ने जनसभा को भी सम्बोधित किया. ऊधमसिंह नगर और नैनीताल से बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं को रुद्रपुर बुलाया गया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मंच साझा किया. मुख्यमंत्री धामी ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड को विकसित करने की नीति को जमकर सराहा. मुख्यमंत्री धामी ने नरेंद्र मोदी की गारंटी पर उत्तराखंड की पांचों सीटें जीतने का दावा किया.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी टिकट मिलने के बाद रुद्रपुर पहुंचकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद उन्होंने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नाकामियों को जनता के बीच उजागर किया जाएगा. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि नैनीताल ऊधमसिंह नगर से बीजेपी के सांसद रहे अजय भट्ट पिछले साढ़े चार साल तक क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए. अजय भट्ट की कोई उपलब्धि नहीं है.
अपनी सांसद निधि भी 5 साल के कार्यकाल में सही से खर्च नहीं कर सके. बीजेपी सांसद की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता का काफी प्यार मिल रहा है. जनता उनके पक्ष में मतदान करेगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के सभी प्रत्याशी उत्तराखंड की पांचों सीट जीतने जा रहे हैं.