दिल्ली में किसान आन्दोलन को लेकर दिल्ली भाजपा का कहना है कि किसानों को उनका मूलभूत अधिकार तक नहीं दिया जा रहा है. किसानों द्वारा ट्रैक्टर, खाद एवं अन्य कृषि संबंधित उपकरण खरीदने में कोई सब्सिडी नहीं मिलती है
नई दिल्ली: भाजपा के नेताओं ने किसानों के मुद्दों पर पिछले 21 दिनों से आन्दोलन कर रहें हैं लेकिन आज वह केजरीवाल आवास पर पहुंचे जहाँ भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित केंद्रीय मंत्री भी मौजूद हैं. कहा जा रहा है कि भाजपा ये आंदोलन अपनी जमीन को बचाने के साथ एमसीडी चुनाव को जीतने कि तैयारी कर रही है. अब आंदोलन को तेज करने का फैसला किया है. रविवार को किसानों के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
और यह भी पढ़ें- एनसीडब्ल्यू ने राजनीति में महिलाओं के लिए अखिल भारतीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम ‘शी इज ए चेंजमेकर’ किया शुरू
प्रदेश भाजपा मुख्यमंत्री आवास के बाहर दिल्ली के किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान पालम 360 खाप महापंचायत गांव के किसान भी शरीक हुए हैं. प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सेहरावत ने बताया कि पिछले 40 दिन से धरने पर बैठने के बाद भी मुख्यमंत्री न ही बात करने को तैयार हुए और न ही दिल्ली सरकार का कोई पदाधिकारी किसानों से मिलने आया. किसानों का धैर्य अब टूट चुका है. इसलिए हम मुख्यमंत्री आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर रहें हैं.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में किसानों को उनका मूलभूत अधिकार तक नहीं दिया जा रहा है. किसानों द्वारा ट्रैक्टर, खाद एवं अन्य कृषि संबंधित उपकरण खरीदने में कोई सब्सिडी नहीं मिलती है प्रदर्शन का मैं और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी कर रहे हैं.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले 40 दिनों से किसान और हम आन्दोलन आकर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्री, अधिकारी ने हमसे किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं किया है और न ही हमारी बातों को चुना ये बहुत ही शर्मनाक बात है जिस जनता ने उन्हें चुना है उनके लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कोई समय नहीं है. आगे कहा कि अगर जनता किसी लोकतान्त्रिक देश में राजा बनाती है तो उसे जमीन पर भी ला देतीं है. अब केजरीवाल को इन किसानों कि सुननी चाहिए और बातचीत के लिए बाहर आना चाहिए.
ये आन्दोलन कई दिनों से चल रह है इस आन्दोलन में विपक्ष का आरोप है कि किसानों को सब्सिडी नहीं मिलती, खाद और कृषि सम्बंधित उपकरण के लिए भी सब्सिडी नहीं देती है.