बीजेपी नेता सीएम केजरीवाल के पुतले को होलिका दहन कर इस्तीफे की मांग की ।

24 Mar, 2024
Head office
Share on :

दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से देश में राजनीतिक ऊबाल देखने को मिल रहा है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर एक तरफ जहां पर आप कार्यकर्ता और नेता लगातार सड़क पर उतरी हुए हैं। तो वहीं बीजेपी भी इसके जवाब में सड़क पर दिखाई दे रही है। दरअसल, दिल्ली बीजेपी नेता अब सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

CM केजरीवाल का पुतला दहन करते हुए बीजेपी कार्यकर्त्ता

इसी कड़ी में आज दिल्ली के उत्तम नगर टर्मिनल के पास सैकड़ों की संख्या में नजफगढ़ और विकास पुरी मंडल में लोक सभा प्रत्याशियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया और सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की गई। इसके साथ ही उन लोगों ने केजरीवाल के पुतले का होलिका दहन भी किया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी ने कार्यकर्ताओं के हाथ में एक पोस्टर भी था। जिसमें लिखा था कि केजरीवाल इस्तीफा दो।

इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत भी उपस्थित रही और पत्रकारों से बात भी की ओर कहा की केजरीवाल जी अपना स्थिफा दीजिए

लोकसभा प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत

वहीं उपस्थित रहे लोकसभा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने भी पत्रकारों से बात की ओर केजरीवाल की इस्तीफे की मांग की

लोकसभा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया

Report By: Mahesh Sharma

News
More stories
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, तानाशाही से जंग जारी, लोकतंत्र की जीत होगी