Raksha Bandhan 2022 के पावन पर्व पर आज यानी शुक्रवार को Delhi के मालवीय नगर पुलिस स्टेश में तैनात सभी कार्यरत पुलिसकर्मियों ने अपने जिले की तमाम बहनों के साथ खुशियां बांटीं. जिनमे भारतीय जनता पार्टी की महिला शक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों ने थाने पहुंच कर पुलिस भाइयों के हाथ पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया…
नई दिल्ली (मालवीय नगर ): जैसा की आप सभी जानते है भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन ही है ऐसे में बहनों द्वारा अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने की रीत भी सदियों से चली आ रही है. इसी क्रम में नई दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र से रक्षाबंधन की अनोखी तस्वीर देखने को मिली, जहां भारतीय जनता पार्टी की महिला शक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों ने पुलिसकर्मियों को थाने में जा कर राखी बांधी और उनसे वचन भी माँगा कि वह समय आने पर उनकी रक्षा करेंगे.
केवल दिल्ली से ही नहीं, प्रदेश के कई जिलों से राखी सेलीब्रेशन की ऐसी फोटोज़ देखने को मिल रही हैं. आईये जानते है पूरी कहानी
भारतीय जनता पार्टी की महिला शक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों ने शुक्रवार को मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी दीपक जी और उनकी टीम को राखी बांधी और मिठाई खिला कर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया, साथ ही उनकी लम्बी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश सेवा के कर्त्तव्य को भली-भांति याद किया.
इसी के साथ Delhi पुलिस में तैनात जवान कैसे सभी जन-मानस से साथ हर सेवा में सदैव तत्पर मौजूद रहते है वह देश के प्रति प्रेरणादायक है.
इसी के साथ नई दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा महामंत्री पूनम गुप्ता ने भी पुलिस भाइयो को राखी बंधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और संकल्प लिया की प्रदेश में हो रहे मासूम बहनों के प्रति अत्चायाचारों पर दिल्ली पुलिस शांत नहीं बैठेगी और तुरंत एक्शन लेगी साथ ही delhi की महिलाओं और बहनों के लिए हमेशा समर्पित रहेगी, इन्ही देश सेवा के प्रति कई तमाम मुद्दों पर बीजेपी महिला मोर्चा पूनम गुप्ता ने थाना प्रभारी दीपक जी से बात की और मिठाई खिलाकर राखी का पर्व मनाया.
Edited By – Deshhit News