बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने बदल दिया अपने घर का पता! दिल्ली में नई नेमप्लेट पर छिड़ा सियासी विवाद

07 Mar, 2025
Head office
Share on :

नई दिल्ली : बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने गुरुवार नई दिल्ली स्थित नए आवास 6 तुगलक लेन में गृह प्रवेश किया। खास बात है कि बीजेपी सांसद ने अपने घर के बाहर लगे नेम प्लेट में तुगलक लेन से पहले स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखा है। सांसद ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ नए घर की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की। पोस्ट में तुगलक लेन को स्वामी विवेकानंद मार्ग के नीचे ब्रेकेट में लिखा गया था।

सांसद ने पोस्ट में क्या लिखा

राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने ट्वीट में लिखा, आज नई दिल्ली स्थित नए आवास 6–स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) में सपरिवार विधि विधानपूर्वक, पूजन-अर्चन कर गृह प्रवेश किया। उन्होंने अपने परिजनों के साथ घर की चार तस्वीरें पोस्ट की। इस पोस्ट के साथ ही घर के बाहर लगी नेम प्लेट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। हालांकि, पोस्ट में उन्होंने स्वामी विवेकानंद मार्ग का नाम को लेकर कोई जिक्र नहीं किया।

दिल्ली में नाम बदलने की कवायद

दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी के बाद से कई जगहों का नाम बदले जाने की चर्चा है। दिल्ली के बीजेपी विधायकों ने पहले मुस्तफाबाद और नजफगढ़ का नाम बदलने की मांग की है। मुस्तफाबाद से बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इलाके का नाम बदलकर शिवपुरी या फिर शिवविहार करने की मांग की थी। नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने भी ‘नजफगढ़’ का नाम बदलने की मांग दिल्ली विधानसभा में उठाई थी। वहीं, विपक्ष इसे मुद्दे से ध्यान भटकाने की राजनीति करार दे रहा है।

इसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दिनेश शर्मा या किसी और नेता ने तुगलक रोड का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद जी का नाम लिखने का काम किया है तो मुझे लगता है कि ऐसे नामों को बदलने का दिल्ली में भी सही समय आ गया है। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार है, तुष्टीकरण वाली सरकार नहीं।

वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मोहम्मद बिन तुगलक के बारे में लोग अच्छी तरह जानते थे, वे एक सनकी राजा थे। ऐसे सनकी व्यक्ति के नाम से मार्ग का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखकर उन्होंने बहुत अच्छा नाम सोचा है। स्वामी विवेकानंद ने भारत माता के ध्वज को दुनिया में पहुंचाया है। इसके साथ ही बृजेश पाठक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव मोहम्मद तुगलक से कम नहीं हैं।

News
More stories
फ्रिज में रखने से जहरीली बन सकती हैं ये सब्जियां, जरूरी है सावधानी बरतना