आम आदमी पार्टी पर भाजपा का हमला: 10 साल की निष्क्रियता पर उठाए सवाल

31 Jul, 2024
Head office
Share on :

दिल्ली: भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना को चार दिन हो चुके हैं, लेकिन AAP के किसी भी नेता ने घटनास्थल पर जाने की हिम्मत नहीं दिखाई। उन्होंने केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है।

सचदेवा ने कहा कि AAP अब कोचिंग रेगुलेशन एक्ट लाने की बात कर रही है, लेकिन पिछले 10 सालों में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब यह एक्ट पहले लाया जा सकता था, तो अब क्यों नहीं?

सचदेवा ने दिल्ली में चल रहे पीजी हाउसेस की स्थिति पर भी चिंता जताई और AAP पर आरोप लगाया कि इन पीजी हाउसेस का बुरा हाल है और दिल्ली सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि AAP केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है और जनता के हितों की अनदेखी कर रही है।

Tags : #AAP #BJP #DelhiNews #CoachingRegulationAct #PGHouses #OldRajendraNagar

रिपोर्टर: विनोद रस्तोगी

News
More stories
दिड़बा में न्यायिक कोर्ट की मांग: सामाजिक संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन