नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए हैं। दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह से सवाल जवाब कर रही है। बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली पुलिस की एसआईटी के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। बता दें, बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकारा है। गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिग्गज पहलवानों विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया ने 7 महिला खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले की निगरानी के लिए एक 10 सदस्यीय टीम का भी गठन किया था। जिसका नेतृत्व एक महिला डीसीपी कर रही हैं। इस मामले की जांच को लेकर एसआईटी (SIT) का गठन भी किया गया है। जिसमें पुलिस की 6 टीमों को शामिल किया गया है। जिसमें 4 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

बता दें कि 23 अप्रैल से पहलवान डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने को आज 20वां दिन है और उनके लिए समर्थन लगातार बढ़ रहा है। किसानों और खापों का भी पहलवानों के धरने को समर्थन मिल रहा है। जिससे भीड़ बढ़ रही है।