वाराणसी में BSA ऑफिस और सांस्कृतिक संकुल पर ताला

27 Mar, 2025
Head office
Share on :

वाराणसी नगर निगम के एक्शन से सरकारी विभागों ने हड़कंप मचा है। नगर निगम ने बीएसए ऑफिस और सांस्कृतिक संकुल पर अपना ताला लगा दिया है। दोनों विभागों पर नगर निगम का गृहकर के मद में 07 लाख से अधिक बकाया था।


गृहकर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई के तहत सुबह 10 बजे संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद एवं कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में बीएसए ऑफिस पहुंचे। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार बीएसए ऑफिस के ऊपर 06 लाख 73 हजार का टैक्स बाकी था। पूर्व में कई बार गृहकर वसूली के लिए प्रयास किया गया। नोटिस के बाद भी परंतु गृहकर जमा नहीं किया गया।

संयुक्त नगर आयुक्त ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान के क्रम में कार्रवाई के तहत सुबह 10 बजे बीएसए कार्यालय को बंद कर दिया और अपना ताला लगा दिया।

News
More stories
ऊर्जा मंत्री की जनसभा में बिजली कटी… जाते ही आ गईः मऊ में मोबाइल की रोशनी में जूते पहने; SDO-JE सस्पेंड, 2अफसरों से जवाब तलब