बजट 0.7 मोदी: किसान, युवा, छोटे उद्योग, और कामगारों के लिए क्या है? सुने इस पर खास चर्चा

23 Jul, 2024
Head office
Share on :

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया. 1 घंटे 23 मिनट के भाषण में उनका फोकस शिक्षा, रोजगार, किसान महिला और युवाओं पर रहा. वहीं इस बजट पर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि यह कुर्सी बचाने वाला बजट है

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार पार्लियामेंट में मोदी बजट पेश किया जिसमें किसान युवा छोटे लघु उद्योग, गरीब ,महिला सक्ति, युवा हर वर्ग को नजर में रखकर बजट को तैयार किया गया है सदन में एनडीए गठबंधन में बजट को लेकर अपनी खुशी जताई मगर वही बात करें विपक्ष की तो इंडिया गठबंधन ने बजट पर नाराजगी जताई और कहा इस बजट में ऐसा कुछ नहीं है यह बजट कुर्सी बचाने वाला बजट है इस बजट में किसान को युवा वर्ग को और छोटे उद्योगों को नजर अंदाज किया गया हैI

हमारे देशहित न्यूज़ के संवाददाता विनोद रस्तोगी ने जब राज्य सभा सांसद नरेश बंसल से बातचीत की तो उनका कहना है कि बजट काफी सही तरीके से बनाया गया है इसमें किसान युवा ,महिला सक्ति ,शिक्षा ,रोजगार ,और सभी वर्ग को नजर में रखकर तैयार किया गया है उन्होनें 1975 इमरजेंसी का भी जिक्र करते हुए काला अध्याय बताया जरा सुनिए उन्होनें क्या कुछ कहा …नरेश बंसल वीडियो

रिपोर्टर विनोद रस्तोगी

News
More stories
समाजवादी सांसद हरेंद्र मलिक के साथ बजट पर हुई खास चर्चा