सोलानी नदी में बैल बुग्गी हादसा: युवक लापता, एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी

30 Jul, 2024
Head office
Share on :

रूड़की, जौरासी: सोलानी नदी पुल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक बैल बुग्गी नदी में गिर गई। इस हादसे में बुग्गी पर बैठे 19 वर्षीय साजिद, पुत्र जमशेद, नदी में बहकर लापता हो गए। एसडीआरएफ की टीम ने युवक को ढूंढने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

बाईट- दीपक मेहता (एडिशनल एसआई एसडीआरएफ)

घटना का विवरण: शिकारपुर निवासी साजिद अपने पिता के साथ बैल बुग्गी से रेत ढुलाई का कार्य कर रहे थे। वे सोलानी नदी पुल के पास रेत निकालकर पुल के पास इकठ्ठा कर रहे थे। इसी दौरान, बैल बुग्गी को घुमाते समय, बुग्गी करीब 50 फीट गहरी नदी में जा गिरी। हादसे में साजिद भी बुग्गी के साथ नदी में गिर गए। कुछ देर बाद बैल तो किसी तरह से नदी से बाहर आ गया, लेकिन साजिद का कोई पता नहीं चला।

स्थानीय प्रतिक्रिया: हादसे के बाद, आसपास के ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम ने साजिद को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सालों से टूटा पड़ा पुल की मरम्मत ना होने के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं। बरसात के मौसम में पुल के रास्ते की हालत और भी खराब हो जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्लूडी विभाग सिर्फ खानापूर्ति करता है, लेकिन पुल की सही मरम्मत नहीं की जाती।

सरकारी उदासीनता: ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। पुल की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Tags: #सोलानी_नदी_हादसा #बैल_बुग्गी_हादसा #एसडीआरएफ_रेस्क्यू #रूड़की_समाचार #पुल_की_मरम्मत #स्थानीय_समाचार

रिपोर्ट सीमा कश्यप

News
More stories
हरदोई में अवैध परमिट पर चल रही डबल डेकर बसें बनीं जानलेवा, एक की मौत, दो घायल