मोगा: मोगा के गांव कमाल के पास पंजाब रोडवेज की बस और बलेरो पिकअप वैन में टक्कर हो जाने के कारण बस सतलुज दरिया के पास पुल से 20 फुट नीचे खाई में गिर गई।
इस बस में 30-35 सवारियां थीं, जिनमें से सभी को मामूली चोटें आई हैं। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था, जिससे बस अचानक रॉंग साइड में जाकर बलेरो गाड़ी से टकरा गई। बस जालंधर से मोगा आ रही थी.
Tags: #MogaAccident #BusAccident #PunjabRoadways #RoadSafety #MogaNews