छठ पूजा 2024 का महापर्व अपने अंतिम दिन पर पहुंच गया है। मालपुर गांव के तालाब किनारे व्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया और उगते सूर्य को उषा अर्घ्य देने के साथ इस पूजा का समापन हुआ। चार दिन चलने वाली इस पूजा में भगवान सूर्य की विशेष उपासना होती है, और उषा अर्घ्य इसका अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है।
इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रति अपना व्रत समाप्त करते हैं। यह पूजा समृद्धि, स्वास्थ्य और संतान सुख की प्राप्ति के लिए की जाती है। उषा अर्घ्य के बाद व्रति कच्चे दूध से बने शरबत का सेवन कर व्रत तोड़ते हैं और छठ पूजा का प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस प्रकार छठ पूजा का समापन होता है।
छठ पूजा का यह पर्व श्रद्धा, आस्था और भक्तिपूर्वक सम्पन्न होता है। इस दिन उषा अर्घ्य के साथ छठी मैया और सूर्य देव की कृपा से घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन होता है। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। इस दौरान मालपुर गांव के उपेन्द्र सिंह, हरक सिंह, रामविलास सिंह, शिवशंकर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राहुल सिंह, मनीष सिंह, अंकुश सिंह, मानवेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, अभय सिंह, अंशु सिंह, पंकज कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।
Tags: छठ_पूजा_2024 #उषा_अर्घ्य #सूर्य_उपासना #समृद्धि #स्वास्थ्य #श्रद्धा #आस्था #सुरक्षा
कमल त्रिवेदी