लोकेशन: हरिद्वार के गोविंद घाट समेत सभी घाटों पर बिहार और पूर्वांचल के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो यह उत्तराखंड नहीं, पूर्वांचल हो। सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाएं अत्यंत उत्साहित नजर आईं।
बिहार और पूर्वांचल का सबसे महत्वपूर्ण लोक पर्व छठ पूजा हरिद्वार में भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गोविंद घाट समेत सभी घाटों पर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बिहार और पूर्वांचल के लोग एकत्रित हुए, जहां उन्होंने विधि-विधान के साथ सूर्य को अर्घ्य दिया और समाज की उन्नति एवं परिवार के कल्याण की कामना की।
वीडियो ओवरले: लक्सर में भी मेला जैसा माहौल देखने को मिला। अभिषेक रंजन और तृप्ति सिंहा ने बताया कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से सूर्य भगवान की आराधना करता है, उसकी सभी कामनाएं पूरी होती हैं और वह धन-धान्य से पूर्ण हो जाता है।
Tags: #छठ_पूजा #हरिद्वार #गोविंद_घाट #बिहार #पूर्वांचल #सूर्य_अर्घ्य
संवाददाता सीमा कश्यप ‘