मंगोलपुरी में छठ पूजा: बीजेपी नेताओं का जमावड़ा, केजरीवाल पर निशाना

08 Nov, 2024
Head office
Share on :

मंगोलपुरी, दिल्ली आज देशभर में छठ पूजा का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, और राजनीतिक पार्टियाँ इस मौके को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भुनाने में लगी हैं। इसी कड़ी में, दिल्ली के मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में बने भव्य छठ घाट पर बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान समेत कई नेता पहुंचे।

वीरेंद्र सचदेवा ने सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और मीडिया से बातचीत में दिल्ली की मौजूदा आप सरकार और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं और पिछले एक दशक से दिल्ली का बुरा हाल कर दिया है। यमुना नदी की स्थिति भी बद से बदतर हो गई है। पूर्व मंत्री लवली ने भी कहा कि दिल्ली की जनता अब केजरीवाल और उनके विधायकों की जालसाजी को समझ चुकी है और आगामी चुनावों में बीजेपी की सरकार बनेगी। इसके बाद दिल्ली और केंद्र की डबल इंजन की सरकार दिल्ली के रुके हुए सभी कामों को पूरा करेगी।

रिपोर्ट: रोनित मौर्या

Tags: #छठ_पूजा #मंगोलपुरी #दिल्ली_बीजेपी #वीरेंद्र सचदेवा #अरविंदर_सिंह_लवली #दिल्ली_विधानसभा_चुनाव

News
More stories
नरेला में गौ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार