मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने पवित्र माटी के कलशों को हरी झण्डी दिखाकर राजधानी देहरादून के लिये रवाना किया

26 Oct, 2023
Head office
Share on :

हरिद्वार: प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बृहस्पतिवार को ’’मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड/नगर निकायों में जनपद के विभिन्न ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से एकत्रित हुई पवित्र माटी के कलशों को विकास भवन रोशनाबाद से हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश की राजधानी देहरादून के लिये रवाना किया, जहां से विभिन्न क्षेत्रों के ये पवित्र माटी के कलश समारोहपूर्वक दिल्ली के कर्तव्य पथ स्थित अमृत वाटिका पहुचेंगे।


’’मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के तहत आयोजित इस कलश यात्रा का, विकास खण्ड बहादराबाद से साहिर, भगवानपुर से नीटू, खानपुर से शिवम राज सिंह, लक्सर से कृष्णपाल, नारसन से सुमित कुमार, रूड़की से शाहनवाज तथा इसी तरह शहरी निकायों से नगर निगम हरिद्वार से सुश्री अपराजिता, नगर निगम रूड़की से अरूण दीप, नगरपालिका परिषद मंगलौर से अंजली, भगवानपुर से विकास कुमार, शिवालिक नगर से प्रेरणा सैनी, लक्सर से भूपेन्द्र कुमार, पिरान कलियर से सुश्री शुभि कुर्ला, नगर पंचायत लण्ढौरा से पंकज कुमार, झबरेड़ा से असिफ अली, पाडली गुर्जर से सागर, ढण्डेरा से निशान्त शर्मा, ईमलीखेड़ा से सुश्री अराधना, रामपुर से अर्शिका, सुल्तानपुर आदमपुर से सौरभ कुमार, अपने-अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।


प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने ’’मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के तहत आयोजित इस कलश यात्रा के लिये हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।


इससे पूर्व जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें सेण्ट थामस पब्लिक स्कूल नवोदय नगर की छात्राओं ने देश-भक्तिपरक विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, जिनकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।


इस अवसर पर पीडी के0एन0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद पाण्डेय, जिला क्रीड़ाधिकारी शबाली गुरूंग, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग मुकेश भट्ट, समीर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

News
More stories
Raveena Tandon Birthday : अपनी पहली ही फ़िल्म से स्टार बन गईं थीं रवीना टंडन