देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने आधिकारिक आवास से वर्चुअली लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “नीम करोली बाबा के आशीर्वाद से आज लालकुआं से बांद्रा तक ट्रेन की आवाजाही का सपना और लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। मैं आप सभी को बधाई देता हूं।”
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन से मुंबई से कुमाऊं क्षेत्र, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और अन्य आस-पास के क्षेत्रों में आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दिल से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, “लालकुआं-बांद्रा रेल सेवा शुरू होने से बाबा कैंची धाम, जागेश्वर व अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा का बेहतर विकल्प मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहे हैं। आत्मनिर्भरता व आधुनिकता के प्रतीक के रूप में वंदे भारत जैसी भारत में निर्मित ट्रेनें रेल नेटवर्क का हिस्सा बन गई हैं।”
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व केंद्र सरकार के सहयोग से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण से पहाड़ों तक रेल पहुंचने का सपना साकार होगा। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे कार्य भी पूरा हो चुका है और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से काशी, अयोध्या व अन्य प्रमुख शहरों तक रेल सेवा का विस्तार करने का प्रयास किया जाएगा।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यहां के लोगों की बहुत पुरानी मांग थी कि लालकुआं से मुंबई तक सीधी रेल सेवा सुचारू हो, जो आज पूरी हो गई है। इस रेल सेवा के संचालन से सम्पूर्ण कुमाऊं क्षेत्र के लोगों के साथ ही यहां के विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा।
Tags : #Uttarakhand #CMDhami #LalkuanBandraTrain #IndianRailways #Travel #Tourism #Development
देशहित न्यूज़ डेस्क