मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जर्मनी टूर: निवेश और निवेश पर चर्चा

28 Nov, 2024
Head office
Share on :

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (गुरुवार) से जर्मनी की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे म्यूनिख और स्टूटगार्ट में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर प्रदेश में निवेश और उद्योगों के लिए संभावनाओं से जर्मनी के उद्योगपतियों को अवगत कराएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को अपनी यूके की तीन दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद रात में बर्मिंघम से रवाना होकर जर्मनी के म्यूनिख शहर पहुंच गए हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज (28 नवम्बर को) म्यूनिख में भारत के कौंसुलेट जर्नल से मुलाकात करेंगे और इसके बाद होटल फिएर यारत्साइतेन केम्पिंस्की में ब्रीफिंग की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री बवेरिया राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जर्मन के बवेरिया राज्य के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री से मध्य प्रदेश के आर्थिक विकास और संभावित सहयोग पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव एसएफसी एनर्जी के प्रमुख संस्थान का दौरा करेंगे। साथ ही बैरलोचर ग्रुप के डॉ. टोबियास रोसेंथल द्वारा अर्बन टर्बन रेस्टोरेंट में आयोजित लंच में जर्मनी के उद्योग प्रतिनिधियों से अनौपचारिक संवाद करेंगे।

लंच ब्रेक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्य प्रदेश में निवेश अवसरों पर फिएर यारत्साइतेन केम्पिंस्की में म्यूनिख सीआईआई, इन्वेस्ट इंडिया और भारत के कौंसुलेट जनरल, इंडो-जर्मन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में उद्योग प्रतिनिधियों के साथ निवेश पर चर्चा कर वन-ऑन-वन मीटिंग करेंगे। इसमें प्रमुख जर्मन कंपनियों के साथ निवेश और उद्योग संबंधों को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा। शाम को मुख्यमंत्री डॉ. यादव होटल फिएर यारत्साइतेन केम्पिंस्की में प्रवासी भारतीय प्रतिनिधियों और “फ्रेंडस ऑफ एमपी” के साथ संवाद करेंगे। इसमें लगभग 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। देर शाम मुख्यमंत्री डॉ. यादव होटल फिएर यारत्साइतेन केम्पिंस्की में भारत के कौंसुलेट जनरल द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव जर्मनी दौरे के अंतिम दिन 29 नवम्बर को स्टटगार्ट स्थित एलएपीपी ग्रुप की इंडस्ट्री का भ्रमण करेंगे। यहां वे कंपनी के बड़े अफसरों और पदाधिकारियों से निवेश संबंधी बातचीत करेंगे। उद्योग प्रतिनिधियों से “इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटिज इन मध्य प्रदेश’’ विषय पर राउंडटेबल बैठक होगी, जिसमें लगभग 20 प्रतिनिधि भाग लेंगे। सीएम स्टटगार्ट में स्थित जर्मनी के प्रमुख प्राकृतिक ऐतिहासिक स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का भी भ्रमण करेंगे। इस म्यूजियम में प्राचीन जीवाश्म और डायनासोर के अवशेषों का विशाल संग्रह है। जर्मनी के इस सबसे बड़े म्यूजियम की स्थापना 1791 में हुई थी, जिसमें 11 मिलियन से अधिक वस्तुएं संग्रहित हैं।

Tags: #मुख्यमंत्री #मोहनयादव #जर्मनीदौरा #निवेश #उद्योग #मध्यप्रदेश #म्यूनिख #स्टटगार्ट

News
More stories
दिल्ली HC ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए निकाय के गठन की जनहित याचिका पर विचार करने से किया इनकार