मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में बुराड़ी हिरंकी में श्री केदारनाथ मंदिर का भूमि-पूजन कर मंदिर का किया शिलान्यास

10 Jul, 2024
Head office
Share on :

दिल्ली : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली स्थित बुराड़ी, हिरंकी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए श्री केदारनाथ मंदिर ( दिल्ली ) का भूमि-पूजन कर मंदिर का शिलान्यास किया। 

राजधानी दिल्ली में बनेगा बाबा केदारनाथ का भव्य मंदिर बख्तावरपुर हिरणकी रोड पर स्थित बुराड़ी में बाबा केदारनाथ दिल्ली धाम नाम से मंदिर की आज भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भूमि पूजन किया गया इस दौरान कई मतों के महामंडलेश्वर भी इस भूमि पूजन में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बाबा केदार के मंदिर के निर्माण से सभी शिव भक्तों की मनोकामना पूर्ण होगी। बुराड़ी क्षेत्र का जिक्र हमारे पौराणिक ग्रंथों में मिलता है। इस क्षेत्र का संबद्ध महाभारत काल से भी है। बुराड़ी की पावन धरती में उत्तराखण्ड और सनातन संस्कृति के मूल परिचायक बाबा केदारनाथ जी का धाम हमारी संस्कृति और आस्था का आधुनिक प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि इस मंदिर से शिव भक्तों और सनातन संस्कृति की आस्था को बल मिलेगा। यह मंदिर श्रद्धा को जीवन, मानव को महादेव, समाज को अध्यात्म, और वर्तमान पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति से जोड़ने का कार्य करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर साल निरंतर बढ़ रही है। चार धामों के साथ अन्य धार्मिक स्थलों को भी तेजी से विकसित किया जा रहा है। चार धाम यात्रा के सुगम संचालन हेतु राज्य सरकार कृत संकल्पित है। मानसखंड यात्रा के अंतर्गत कुमाऊं क्षेत्र के पौराणिक मंदिरो का विकास कार्य जारी है। आगामी कावड़ मेले को लेकर भी प्रदेश सरकार द्वारा तैयारियाँ पूर्ण की जा रही हैं।


भूमि पूजन से पहले करीब 108 हवन कुंड जागृत किए गए और हवन किया गया और मंदिर जिस जगह बनेगा उस जमीन का हवन करके शुद्धिकरण किया गया केदारनाथ का मंदिर करीब ढाई साल में बनकर तैयार होगा जिसकी लागत 15 करोड रुपए बताई जा रही है यह मंदिर तीन एकड़ में बनाया जाएगा जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह है, और भूमि पूजन के दौरान आसपास के इलाके के लोग भी भूमि पूजन में शामिल हुए लेकिन भूमि पूजन से पहले बाबा भोले के कई भजन वहां पर गए गए भजनों के दौरान वहां पर मौजूद पंडाल में लोग बाबा शंकर की भजनों में नाचते गाते हुए नजर आए.I

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
डॉ. चिन्मय पंड्या ने जापान में भारत और सनातन धर्म का शानदार प्रतिनिधित्व किया!