मुख्यमंत्री का नागौर दौरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकदेवता वीर तेजाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना

09 Feb, 2024
Head office
Share on :

जयपुर । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को नागौर के खरनाल स्थित जन-जन के आराध्य लोकदेवता श्री वीर तेजाजी की जन्म स्थली पहुंचकर दर्शन किए।

मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने श्री वीर तेजाजी मंदिर परिसर में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया व मंदिर कमेटी सदस्यों से आत्मीयता पूर्वक संवाद किया। इस दौरान कमेटी सदस्यों ने श्री शर्मा को साफा पहनाकर एवं श्री वीर तेजाजी की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति मिर्धा, अजमेर संभागीय आयुक्त श्री महेश चंद शर्मा, आईजी रेंज श्रीमती लता मनोज कुमार, नागौर जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव, पुलिस अधीक्षक श्री नारायण टोगस सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे

News
More stories
मनोज जारांगे-पाटिल ने मंडल पैनल को ‘चुनौती’ देने की धमकी दी