सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण,अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश

29 Aug, 2021
Head office
Share on :

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। सर्वेक्षण से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी नें आज गढ़वाल मण्डल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट एवं चंबा के आपदा ग्रस्त इलाक़ों का हवाई सर्वेक्षण किया

मुख्यमंत्री ने लोगों को सहायता के उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को संवदेनशीलता से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि कार्य में काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने इसका ठीक से आकलन करने के निर्देश दिए, जिससे उन्हें सहायता पहुंचाई जा सके।

हवाई सर्वेक्षण के दौरान,कैबिनेट मंत्री डाॅ धन सिंह रावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्य सचिव एस एस संधु भी थे।

News
More stories
Mann Ki Baat Updates: 'मन की बात' कार्यक्रम में बोले PM मोदी- 'बेटे और बेटियों ने 4 दशक बाद हॉकी में जान फूंक दी, ध्यानचंद की आत्मा होगी प्रसन्न