Yogi Adityanath anti corruption: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को देवीपाटन मंडल में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि जो भी करप्शन करेगा, उसके परिवार की यह आखिरी सरकारी नौकरी होगी।
भ्रष्टाचारियों पर कसेगा शिकंजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी ज़ीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए कहा कि अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा घूस मांगी जाती है या भ्रष्टाचार किया जाता है, तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा—”अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा, तो वह उस परिवार की आखिरी सरकारी सर्विस होगी। उसके बाद उस परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं आ पाएगा।”
लोन दिलाने के नाम पर रिश्वत ली तो होगी कड़ी कार्रवाई
सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी लोन दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत तुरंत सरकार के पोर्टल पर दर्ज कराएं। उन्होंने कहा—”हम ऐसे भ्रष्ट लोगों की जांच कराएंगे और सख्त कार्रवाई करेंगे। जो भी अनैतिक रूप से धन की मांग करेगा, उसे सबक सिखाने के लिए हम मिसाल कायम करेंगे।”
महिला सशक्तिकरण पर भी दिया जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर भी अहम बातें कहीं। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले यूपी पुलिस में केवल 10,000 महिला कर्मचारी थीं, लेकिन अब सरकार की नीति के अनुसार पुलिस भर्ती में 20% महिलाओं की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
सरकार की नीति: अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस
सीएम योगी ने दोहराया कि उनकी सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरतेगी। उन्होंने कहा—”हमने पहले ही कहा है कि अपराध और अपराधियों, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।”