फ्रांस में हिंसा से हालात सुधारने के लिए सीएम योगी की हुए मांग।

01 Jul, 2023
Head office
Share on :

लखनऊ: पिछले पांच दिन से फ्रांस में लगातार हिंसा का दौर जारी है। तमाम कोशिशों के बावजूद हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की मांग की गई है। यह मांग एक वायरल ट्वीट में की गई है। कहा गया कि भारत योगी आदित्यनाथ को फ्रांस दंगे को काबू करने के लिए भेज दे। अगले 24 घंटे में दंगा कंट्रोल हो जाएगा। वहीं, इस वायरल ट्वीट पर योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की प्रतिक्रिया सामने आई है।

जवाब में कहा कि जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है। उत्तर प्रदेश के सीएम द्वारा स्थापित कानून-व्यवस्था के परिवर्तनकारी “योगी मॉडल” के लिए तरसती है।

वहीं, दावा है कि उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजने की मांग करने वाला यह ट्विटर हैंडल नरेंद्र विक्रमादित्य यादव नामक शख्स का है। वह पहले धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। यूजर्स ने नरेंद्र विक्रमादित्य से संबंधित रचाकोंडा पुलिस का 25 मई 2019 का ट्वीट भी साथ में साझा किया है।

क्या है योगी मॉडल

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए काफी कड़ाई हो रही है। दंगा या अन्य किसी तरह का अपराध करने वालों के घरों पर बुलडोजर चला दिया जाता है। इसको ही योगी मॉडल कहा जा रहा है। भारत में भी विभिन्न प्रदेशों में इस मॉडल को अपनाने की बातें हुई हैं। वहीं, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में तो इस पर अमल भी हुआ है। यहां भी क्राइम करने वाले अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया है। अतीक अहमद जैसे माफिया द्वारा कब्जा की गई जमीन पर बुलडोजर चलाने के बाद वहां बने अपार्टमेंट में लोगों को बसाया गया है।

News
More stories
सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री योगी से सिंचाई के लिए 665 क्यूसेक पानी की मांग की।