नई दिल्ली: लंबे अरसे से कोका कोला स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आज बेहद खुशी का दिन है। क्योंकि आज आखिरकार रियल मी अपना कोका कोला एडिशन फोन, रियल मी 10 प्रो 5G को बाजार में लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें आपको बैक साइड पर डुएल टोन डिजाइन मिलेगा रियर साइड पर आपको ब्लैक और रेड कोका कोला कलर देखने को मिलेगा। साथ ही बैक पैनल पर दोनों ही कंपनी की ब्रांडिंग की हुई मिलेगी।

जानिए स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन। रियल मी 10 प्रो 5G का कोका कोला एडिशन हुबहू पिछले साल लॉन्च हुए रियल मी 10 प्रो 5G की तरह ही होगा। दरअसल, कंपनी पिछले साल इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है। क्योंकि कंपनी ने कोका कोला के साथ कोलैबोरेशन किया है। इस वजह से रियल मी इस फोन को एक बार फिर नए डिजाइन में आज लॉन्च करेगी। रियल मी के नए फोन की कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
coca cola edition phone, coca cola smartphone, deshhit news, real me 10 pro 5g, real me 10 pro 5g Launch Today, Realme |
Edit By Deshhit News