कर्नाटक में 138 सीटें हासिल कर कांग्रेस ने बनाई अपनी सरकार, जीत पर राहुल गाँधी, मल्लिकार्जुन खरगे ने दी अपनी प्रतिक्रिया !

13 May, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन गई है। कांग्रेस 138, भाजपा 68 और JDS ने 20 और अन्य ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुए थे। बता दें, कर्नाटक विधानसभा चुनाव का कार्यकाल 24 मई को खत्म होने जा रहा है।

ये भी पढ़े: अमेरिका और कनाडा की 200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई ‘द केरला स्टोरी’, लगातार आठवें दिन भी फिल्म ने की धुआंधार कमाई !

हमने मोहब्बत से नफरत को हराया – राहुल गांधी

Rahul Gandhi on Karnataka Congress victory hatred shops closed love opened  - India Hindi News - कर्नाटक में बंद हुईं नफरत की दुकानें, हर राज्य में यही  होगा; कर्नाटक जीत पर बोले

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता को जीत की बधाई देता हूं। राहुल ने कहा कि हमने मोहब्बत से नफरत को हराया। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है। कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे।

जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है – मल्लिकार्जुन खरगे

Congress president mallikarjun kharge plannig to uniting all parties to  defeating bjp in karnataka - BJP को हराने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रही  कांग्रेस, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने बताई ...

राहुल से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा, ‘गांधी परिवार की वजह से कांग्रेस एकजुट होकर लड़ी है। तबीयत ठीक नहीं होने पर भी सोनिया ने प्रचार किया। सोनिया, राहुल और प्रियंका को जीत का क्रेडिट जाता है।’ खरगे ने कहा, ‘कांग्रेस की जीत जनता की जीत है। जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है। हमें आगे बहुत कुछ करना है। हमें वादे निभाने हैं, हमारी 5 गारंटी हम पूरी करेंगे।’ खरगे ने आगे कहा, ‘आने वाले दिनों में भी जहां-जहां राज्यों के चुनाव होंगे, वहां, हम कर्नाटक की तरह चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। यहां (कर्नाटक) के विधायकों की बैठक होगी, (मुख्यमंत्री के नाम पर) सभी की जो सहमति बनेगी। उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा। हाईकमान अंतिम फैसला लेगा।’

भ्रष्टाचार के चलते कर्नाटक की जनता ने पीएम को राज्य से निकाल दिया – अधीर रंजन चौधरी

Karnataka Election Results 2023 Live News भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ गया  गदा भूपेश बघेल बोले- बजरंग बली हमेशा सच का देते हैं साथ - Karnataka  Election Results 2023 Live News: Bhupesh

वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने तानाशाही कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी थी। आज उसी भ्रष्टाचार के चलते कर्नाटक की जनता ने उन्हें राज्य से निकाल दिया, इससे साबित हो गया है सत्ताधारी नहीं आम जनता तय करती है कि सत्ता किसके हाथ में जाएगी।

deshhit newsKarnataka Legislative AssemblyKarnataka Legislative Assembly Result TodayKarnataka mai bani Congress ki sarkar

News
More stories
उर्फी जावेद अपनी ड्रेस से हुई परेशान, चाय पीने तक के लिए हुईं मोहताज, यूजर ने कहा-माथे पर डाल लो चाय, पूरे मुंह में आ जाएगी !