केरल में कोरोना का कहर:कोविड केस बढ़ने के बाद राज्य मे लगाया गया लॉकडाउन,31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण तालाबंदी।

29 Jul, 2021
Head office
Share on :

केरल : कोरोना महामारी के खौफ के बीच केरल में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए केरल सरकार ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को राज्य में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की है। वहीं केंद्र ने राज्य सरकार की मदद के लिए विशेषज्ञों की टीम भेजी है.बता दें कि केरल सरकार ने ईद के दौरान राज्य में लॉकडाउन में ढील दी थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी नाराजगी जताई थी.

खबरों के अनुसार केरल में बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण की कुल संख्या 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या 16,457 हो गई है। जिसको देखते हुए केरल सरकार ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को राज्य में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की है। राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों से बताया गया कि 17,761 लोग ठीक हुए है। अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या 31,60,804 हो गई है। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,49,534 है।

News
More stories
ICFAI Business School, Dehradun released “FINMARK” Magazine