मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप
राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर हो रहे करोड़ों रुपए के घोटालों का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुराने रोड को उखाड़कर उसी सामग्री से नया रोड बना दिया गया है। बाल्मीकि चौक पर 7 दिन पहले बना रोड अब उखड़ने लगा है, जिससे भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है।
साथ ही जनता समेत विपक्ष का आरोप है
की रिहायशी इलाकों में rcc के रोड बनने थे पर एनजीटी की गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए रिहाशी इलाकों के भी रोड काले डामर से बना दिए गए और वह भी एक दिन के अंदर उखाड़ रहे हैं वहीं इलाके के अंदर स्थानीय नेता राजा जाटव ने स्थानीय विधायक समेत आम आदमी पार्टी और प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करें और का जनता का टैक्स का पैसा क्यों आम आदमी पार्टी की सरकार और प्रशासन बर्बाद कर रहा है
पिछले चार सालों में इलाके में कोई विकास कार्य नहीं हुआ था, लेकिन अब जो रोड बने हैं, वे भी भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गए हैं। स्थानीय नेता राजा जाटव ने आम आदमी पार्टी और प्रशासन पर जनता के टैक्स के पैसे की बर्बादी का आरोप लगाया है।
Tags: #मंगोलपुरी #भ्रष्टाचार #विकास #दिल्ली #आमआदमीपार्टी #रोडनिर्माण
राजधानी दिल्ली से रोनित मौर्य की रिपोर्ट